Bharat Radio Madhuban congratulates you on your huge victory.
ओलिंपिक गेम्स 2020 का 16वां दिन है। इस ओलिंपिक में पहली बार भारत पर गोल्ड बरसा है। जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। यह ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला मेडल, वो भी गोल्ड मेडल है। पूरा भारत इस वक्त खुशी से झूम रहा है। नीरज चोपड़ा के शानदार परफॉर्मेंस के बाद देश में और सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है।